ज्वालामुखी: भाषण प्रतियोगिता में निराली चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया
( words)
शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण राज्य के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में रावमापा बाल ज्वालामुखी की छात्रा निराली चौधरी ने भाषण प्रतियोगिता में देहरा ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। अब वह ब्लॉक देहरा की तरफ से रावमापा डुगियारी में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 29 अक्तूबर को होगी जिसमे विभिन्न ब्लाकों के प्रतिभागी भाग लेंगे। स्कूल प्रधान मंजू चौधरी ने निराली चौधरी और उसके माता पिता को निराली की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
