ज्वालामुखी: पाठशाला गुम्मर में चल रहे NSS शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में चल रहे एन एस एस विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जोगिन्दर कुमार स्थानीय पाठशाला गुम्मर ने शिरकत की , कैम्प के दौरान स्वंयसेवकों ने शिविर के दौरान सीखी हुई सभी बातों को अपने जीवन में उतारें और समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करें और समाज का विकास करने पर अपना सहयोग करें। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य जोगिन्दर कुमार, एन एस एस प्रभारी शिव राम और मीनाक्षी वर्मा व अन्य अध्यापक शामिल रहे । एन एस एस प्रभारी शिव राम ने शिविर के दिनचर्या को विस्तार पूर्वक बताया और एन एस एस शिविर में सभी का स्वागत परेड के द्वारा किया और सभी का एन एस एस की तरफ से धन्यवाद किया।