ज्वालामुखी: करवा चौथ के अवसर पर ऑनलाइन मेंहदी व पुष्पगुच्छ प्रतियोगिता का आयोजन
डीएवी स्कूल भडोली के बच्चों ने मेहंदी व पुष्पगुच्छ एक्टिविटी में पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह गतिविधि कक्षा एलकेजी से आठवीं तक के बच्चों के लिए रखी गई। जिसमें लड़कों को पुष्पगुच्छ बनाना था और लड़कियों को मेहंदी लगानी थी। बच्चों ने अपने घर में बैठकर हाथों पर सुंदर आकृतियां बनाई। वही लड़कों ने रंग बिरंगे फूलों व कागजों से पुष्पगुच्छ बनाकर अपने हुनर का परिचय देकर। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने इस अवसर पर सबको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। एक्टिविटी में भाग लेने वाले बच्चों में आराध्य शर्मा, हर्षित , प्रगति, प्रांजल, शांभवी, वैष्णवी, शौर्य, प्रेक्षा, यशवी ठाकुर, पीयूष, अंतरिक्ष, स्वस्तिका दत्ता, अंश मेहरा, सुजैन सरीन, स्वस्तिक, अधिष्ठान, निशान सहित अन्य विद्यार्थी भी शामिल रहे।
