ज्वालामुखी: "पेयजल की गुणवत्ता " पर प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहलियाँ परिसर मे शुक्रवार को जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला के सौजन्य से स्कूली बच्चों के बीच पेयजल की गुणवत्ता व पानी मानव जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है, इस विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जलशक्ति विभाग द्वारा पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती ने की। जबकि जलशक्ति विभाग खुंडियां की ओर से राकेश कुमार व खंड पर्यवेक्षक जल शक्ति विभाग देहरा के अनुज कुमार मौजूद रहे। स्कूली छात्रों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में बतौर जजिज नाहलियां स्कूल के प्रवक्ता संजीव कुमार, बुधिचन्द, राकेश कुमार, सुरजीत कुमार व कला अध्यापक मनोज कुमार ने अपनी सेवाएं दी। वही इस प्रतियोगिता मे स्वच्छ व गन्दा पानी पीने से स्वास्थय पर क्या प्रभाव, पानी को कैसे स्टोर करें व छत से पानी का भण्डारण कैसे हो सकता है, पानी की फजूलखर्ची कैसे बचा सकता है। आदि बिन्दुओं पर लेखन प्रतियोगिता ली गई। जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्लस वन की नितिका ने पहले स्थान, जबकि प्लस टू के अविनाश ने दुसरा स्थान, दसवीं की मिनाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
