ज्वालामुखी: जल्द शुरू की जाए पालमपुर से दिल्ली बस सेवा : विकास सभा
ज्वालामुखी विकास सभा के महासचिव राकेश चंद्र ने सरकार से मांग की है की एचआरटीसी की पालमपुर डिपो की बस पालमपुर से दिल्ली के लिए वाया पीहडी गलोटी ,नांहलियाॅ ,जरुंडी,मझीण ,गगडूही ,कोपडा ,नादौन चलाई जाए . इस रूट सरकार ने कुछ महीनो पहले बंद क्र दी थी . बस के न चलने के कारण अब लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहे है . इस बस के न चलने से लोगों को अब दिल्ली या चण्डीगढ़ जाने के लिए सुजानपुर या ज्वालामुखी जाना पडता हैं । अब उक्त बस इतिहास बन के रह गई है, क्योकिं क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा के लिए किसी भी पंचायत प्रतिनिधि ने भी इस ओर धयान नहीं दिया । इस रूट को लॉकडाउन के बाद शुरू नहीं किया गया । ज्वालामुखी विकास सभा प्रदेश सरकार से से निवेदन करती है कि इस रूट की बस सेवा को बहाल किया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके । विकास सभा आशा करती कि सरकार व विभाग इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बस सेवा को पुनः बहाल करेगी। जब इस सन्दर्भ में आरएम पालमपुर उत्तम कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बस सुविधा कोरोना की वजह से बन्द कर दी गई है जिसे जल्द ही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
