ज्वालामुखी: मझीन से टिहरी बाया दिलोंह रोड की हालत खस्ता होने से लोग परेशान
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मझीन से टिहरी बाया दिलोंह रोड की हालत अत्यंत खराब हो गई है। जगह-जगह सड़क पर खड्डे बने हुए हैं। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिससे कई बार लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत खराब होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सड़कें बदहाल होने की वजह से लोगों के वाहनों की हालत खराब हो रही है। क्षेत्र के समाजसेवी संजय धीमान ने बताया कि सड़क खराब होने की वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहां पर यातायात सुविधा भी पर्याप्त नहीं है। परंतु सरकार और लोक निर्माण विभाग प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि चंगर क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत सुधारी जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही इस सड़क की दशा ठीक कर दी जाएगी ताकि लोगों को सहूलियत मिल सकेl
