ज्वालामुखी : जखोटा पँचायत में पँचायत सदस्यों द्वारा किया पौधारोपण
( words)
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ती पँचायत जखोटा में एचपीएसएचआईवीऐ प्रोजेक्ट के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान सुमित राणा, पंचायत सदस्य जोगिंदर, पिंयूंगला देवी, उर्मिला देवी और पूर्व प्रधान अजित राणा, पूर्व प्रधान सरिता तथा साथ में उद्यान विभाग के अधिकारी डॉ जोगिंदर सिंह गोमरा द्वारा पूरे उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया। वहीं प्रधान सुमित राणा ने समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों तथा सभी आयोजकों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जखोटा पँचायत के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है।
