ज्वालामुखी:खुंडिया में पुलिस ने व्यक्ति से पकड़ी 9 बोतल देसी शराब
( words)
पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत गुरुवार देर शाम पुलिस ने सूचना के आधार पर नाहलियाँ, खुंडिय निवासीजोकि शाम के समय खुंडिया से पैदल एक थैला लेकर जा रहा था वहीं सूचना मिलते ही तलाशी के दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति से मौके पर नौ बोतल देसी शराब मार्का संतरा कुल 6750 एमएल शराब वरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
