ज्वालामुखी : सैनिक अकादमी खुडिया ने लांच की किट
पूर्व सैनिक संगठन खुंडिया द्वारा संचालित सैनिक अकादमी ने अपनी किट लांच की। अकादमी के इनचार्ज कर्नल एम एस राणा ने बताया कि इस अकादमी के संचालन से इलाके के नौजवानौ मे भारी जोश है व अकादमी में लगातार नौजवानौ की संख्या बढ रही है। इस में शारीरिक फिटनेस के साथ खेल, योग व आंखो का चेकअप भी करवा रहे है। अकादमी का उद्देश्य है कि नौजवानौ को सही ट्रेनिंग दे कर भर्ती योग्य बना सके। किट के लांच होने से नौजवानों मे और जोश देखने को मिला है। इस अवसर पर कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन रमेश, रिटायर्ड सी पी ओ सुभाष राणा, सूबेदार दिलबाग, हवलदार राजेश व ट्रेनिंग टीम के सदस्य और ट्रेनिंग कर रहे कुछ युवक शामिल हुए। उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य मे यह अकादमी इलाके के लिए बरदान साबित होगी।
