ज्वालामुखी: मझीन स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ समापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीन में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन प्रधानाचार्य संजय धीमान द्वारा किया गया। यह कैंप 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक स्कूल प्रांगण व बाग गांव में चला। एनएसएस प्रभारी व्यास देव व मीरा देवी ने बताया कि 7 दिनों में स्वयंसेवको ने स्कूल प्रांगण की सफाई के साथ-साथ, जल स्रोतों की सफाई व लोगों को कोविड-19 के बचाव के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के एसएमसी प्रधान कुलदीप धीमान भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की व बच्चों को भविष्य में प्लास्टिक से बनाए गए उपकरणों के उपयोग ना करने की सलाह दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ रविंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार, विपिन पटियाल सुशील सैनी, कुलदीप कुमार, विजय डोगरा, केशव डोगरा, सुनील कुमार, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, रविंदर धीमान, जयचंद, दीपमाला, मीनाक्षी, निर्मल, मोनिका, नीलम आदि सभी ने सहयोग दिया।
