ज्वालामुखी: नई खेल नीति लागू करने के लिए सरकार का जताया आभार
( words)
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्वालामुखी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वन एवं खेल युवा सेवा मंत्री राकेश पठानिया का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। वंही हिमाचल मंत्रिमंडल ने खेलों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए स्वर्ण जयंती खेल नीति 2021 लागू किया गया है। इस नीति में खेलों के दूरगामी विकास की दृष्टिगत प्रशिक्षण में वैज्ञानिक अनुसंधान को शामिल किया गया है। साथ ही इस नीति से ग्रामीण क्षेत्रों के और विशेषकर पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा। उनहोंने मंत्रिमंडल के इस निर्णय का स्वागत किया है।
