ज्वालामुखी: लखवाल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
युवा मंडल अधवानी द्वारा लखवाल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह पर समाजसेवी व बीजेपी ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष यशविन्दर सिंह मोन्टी उपस्थित रहे। यशविंदर सिंह मोन्टी को दिग्विजय सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। यशविन्दर सिंह मोन्टी ने सभी टीमों का धन्यवाद किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे खेलों में भविष्य संवार सकते हैं। खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक विकास का स्त्रोत है। खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना जाता है। बता दें कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। युवा मंडल के सदस्य राजनीश पंकु ने बताया कि मुख्यअतिथि यशविन्दर सिंह मोन्टी द्वारा 21 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रदान की गई। प्रतियोगिता में मुस्कान क्लब (रवी &जस्सी) विजेता टीम व बढ़ेरा (कांगू) उपविजेता रहे। वंही मैन ऑफ दी मैच निखिल व मैन ऑफ दी सीरीज़ इशु रहे। विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ 11 हज़ार व उपविजेता टीम को रनरउप ट्रॉफी के साथ 51सौ रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिगविजय सिंह, केसीसीबी शाखा प्रबंधक संजू पंजयान, सुनील कुमार (अध्यापक), सुशील कुमार, राहुल गुलेरिया, राजनीश कुमार, विनोद कुमार, युवा मंडल अधवानी के सभी सदस्यों उपस्थित रहे।
