ज्वालामुखी: पुलिस ने 72 घण्टे में ढूढं निकाले ब्लारडू में चोरी की कोशिश करने वाले चोर
पुलिस थाना ज्वालमुखी में एक व्यक्ति द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी थी की बलारडू में फ़ोन टावर की किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैटरियों व अन्य सामान को चोरी करने की असफल कोशिश की गयी थी। यहां मौके पर चोर अपना मोबाइल व अन्य सामान छोड़कर भाग गए थे। ज्वालामुखी पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए इस चोरी में सलिप्त तमाम अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालामुखी पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्त अपराधियों जिसमें पवन कुमार सपुत्र प्यार चंद निवासी वीपीओ भवड़ा, तहसील एवं पीएस नादौन, जिला हमीरपुर, बशीर मोहम्मद सपुत्र अली मोहम्मद निवासी गांव अंब डोली, डाकघर अम्ब पठियार तहसील एवं थाना ज्वालामुखी, जतिन्द्र शर्मा सपुत्र हंसराज निवासी गांव अटवा, डाकघर अदोरा तहसील अंब, रफी मोहम्मद सपुत्र सलामदीन निवासी गांव अंब डोली, डाकघर अम्ब पठियार तहसील ज्वालामुखी को गिरफ्तार किया गया है। इन्हे मंगलवार को कोर्ट में भी पेश किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि इन व्यक्तियों ने कबूल किया है कि इन्होंने पहले भी कई चोरियां की है जिसमें मोबाइल टावर की बैटरियां भी चुराई गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ज्वालामुखी पुलिस गहनता से इस मामले की तफ़्तीष कर रही है।
