ज्वालामुखी: मंडी सांसद प्रतिभा सिंह एवम शिमला विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ज्वालामुखी में नवाया शीश
कांग्रेस की कदावर नेत्री- मंडी सांसद प्रतिभा सिंह एवम शिमला के विधायक विक्रमदित्य सिंह सोमवार को विश्वविख्यात ज्वालामुखी मन्दिर पहुंचे। वहीं माता के दरबार में हाजरी भर कर शीश नवाया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें मां ज्वालामुखी के दर्शन व विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। बताया जा रहा है कि विक्रमदित्या सिंह एवम सांसद प्रतिभा सिंह की मांं ज्वालामुखी के प्रति गहरी आस्था है। ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रत्न ने उनका माता ज्वालामुखी की नगरी में पहुंचने पर स्वागत किया। आपको बता दें कि हाल ही में हिमाचल में हुए उपचुनावों में प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से विजयी होकर आयी है और साथ ही इलेक्शन जीतने के उपरांत आज उन्होंने पहली बात माता ज्वाला के दरबार में हाजरी लगाई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मन्दिर में आकर वह दिल से बहुत खुश है वहीं कहा कि माता का आशीर्वाद पाना उनके लिये सौभाग्य की बात है। साथ ही कहा कि माता के आशीर्वाद से यह चुनाव जीते हैं और माता का धन्यवाद करने एवम आशीर्वाद लेने ही आज मन्दिर में आये है। इस दौरान ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रत्न, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा बांटू, पार्षद मनु माल्टा, सर्वेश रत्न इत्यादि गणमान्य मौजूद रहे।
