ज्वालामुखी : डीएवी भड़ोली के बच्चों ने मनाया ऑनलाइन लोहड़ी का त्यौहार
डीएवी भडोली स्कूल के बच्चों ने आज दिनांक 13 जनवरी 2022 को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा एवं आदि शिक्षकों ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी को लोहड़ी के पर्व की बहुत-बहुत बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि नई फसल के आगमन के उपलक्ष में मनाया जाने वाला यह लोहड़ी का पर्व भारत की रंग बिरंगी संस्कृति का परिचायक है। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने लोहड़ी से संबंधित गीत कविताएं एवं नृत्य की प्रस्तुति ऑनलाइन माध्यम से दी। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में वीरा दी लोहड़ी, ढोल बजदा, गिद्दा पावा एवं हुल्ले हुलारे की प्रस्तुति ने सभी को आनंदित किया। अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
