ज्वालामुखी: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने मां ज्वालामुखी के दरबार में लगाई हाजिरी
सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिकंदर कुमार ने परिवार सहित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और विधि पूर्वक मां ज्वालामुखी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ यादव, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य एडवोकेट शैलेश शर्मा, भाजपा नेता अभिषेक पाधा, अनिल धीमान, विद्यार्थी परिषद नेता अंकुश कुमार, नगर परिषद श्री नैना देवी के पार्षद भारत गौतम, अंशुमन शर्मा, अभिनव शर्मा, मुकुल शर्मा, करुणेश कुमार, दिलावर सिंह, उपदेश कुमार नीलमणि कांत, अभिनव शर्मा व अन्य कई लोग उपस्थित थे। वाइस चांसलर डॉ सिकंदर कुमार ने इस मौके पर बताया कि वे आज माता चिंतपूर्णी माता बगलामुखी के बाद मां ज्वालामुखी के दरबार में आए हैं। उनका पूरा परिवार आजकल घर में आया हुआ है इसलिए वे शिमला से विशेष तौर पर देवियों के दर्शन करने के लिए आए हैं। उनकी देवियों के प्रति अगाध अगाड़ श्रद्धा और आस्था है और वे मां दुर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं और मां के दरबार में आकर उन्हें आज बहुत शांति, सुकून और बल मिला है l
