ज्वालामुखी : पिहड़ी गलोटी-खुंडिया में पुलिस ने जांचे शराब के ठेके, शराब की बोतलों पर लगे लेबल की हुई चेकिंग
हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब से अब तक विभिन्न व्यक्तियों की जान जा चुकी है। इसी बीच पूरे जिला कांगड़ा में भी पुलिस द्वारा तमाम शराब के ठेकों पर जाकर शराब की बोतलों की जांच सख्ती से की जा रही है। पुलिस थाना खुंडियां के अन्तर्गत आते तमाम शराब के ठेकों की शनिवार और रविवार को खुंडियां पुलिस थाना द्वारा चेकिंग की गई जिसमें लगभग 10-15 शराब के ठेकों पर जाकर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। शराब के ठेकों की चेकिंग करते हुए शराब के ऊपर लगे कम्पनी के लेबल सहित अन्य की चेकिंग की गयी है। यह चेकिंग अभियान आगे भी युहीं सुचारू रहेगा। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अभी तक काफी लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग उपाचाराधीन हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है और आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। घटना को लेकर जांच जारी है। मंडी से सटे जिला कांगड़ा में भी इस गोरखधंधे के तार जुड़ते हुए नजर आने के बाद कांगड़ा जिला की पुलिस भी काफी सतर्क हो गयी है जिसपर ठेकों में रखी शराब की बोतलों की चेकिंग के अभियान चला है।
