ज्वालामुखी : आस्था एवं संस्कार केंद्र द्वारा ज्वालामुखी में 10वां रक्तदान शिविर आयोजित, सनातन धर्म का भी किया प्रचार
ज्वालामुखी बस स्टैंड में आस्था एवं संस्कार केंद्र एवम लौरेट कॉलेज के सौजन्य से 10वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। टांडा अस्पताल के डॉक्टर विकास व उनकी टीम ने इस रक्तदान शिविर में योगदान दिया। शिविर में 30 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर के साथ नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सनातन धर्म का प्रचार कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में ज्वालामुखी के बच्चों विज्ञम, भाविका, आकर्षित, रुद्रांश आदि ने सनातन धर्म के प्रचार में गीता सार, श्लोक व भजन, अनमोल बचन, कविता पाठ आदि का गुणगान किया। आस्था एवं संस्कार केंद्र सयोंजक वासुदेव ने बताया कि रक्तदान करने वालो को रिफ्रेशमेंट व सहभागिता का पत्र भी जारी किया गया और सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सनातन धर्म प्रचार के लिए पुस्तक वितरण व अन्य गतिविधियों का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया। आने वाले समय मे भी आस्था एवं संस्कार केंद्र द्वारा और भी सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्मो का आयोजन किया जाएगा। अधिवक्ता भावना शर्मा ने बताया कि आज ज्वालामुखी में 10वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार किया जा रहा है। रक्तदाता अभिनव ने बताया कि उन्होंने रक्तदान किया और अच्छा लगा और ये रक्त किसी के जीवन को बचाने के काम आएगा और ऐसे समाजिक कार्य ज्वालामुखी में होने चाहिए।
