ज्वालामुखी : विद्युत सब स्टेशन 15 दिन में होगा अपग्रेड बोले ऊर्जा मंत्री
हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मां ज्वालामुखी के दरबार में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता करण गुलेरिया, कनिष्ठ अभियंता आशीष शर्मा, भाजपा नेता रामस्वरूप शास्त्री, विजय मेहता आदि इस मौके पर उपस्थित थे। मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से तहसीलदार ज्वालामुखी एवं मंदिर अधिकारी दीनानाथ यादव ने मां ज्वालामुखी की तस्वीर सिरोपा और प्रसाद भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। बाद में अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन कर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने क्षेत्र की चल रही विद्युत संबंधी समस्याओं का जायजा लिया और क्षेत्र में चल रही बिजली की ओवरलोडिंग की शिकायत रमेश धवाला ने उनके समक्ष रखी। रमेश धवाला ने बताया कि ज्वालामुखी में मौजूदा 3 पॉइंट 15 एम वी ए कैपेसिटी है जिसे बढ़ाकर 5 एम वी ए की कैपेसिटी करनी है ताकि क्षेत्र में चल रही ओवरलोडिंग और बार-बार बिजली के कट की समस्या से लोगों को राहत मिल सके। इस पर उन्होंने तुरंत विभाग को निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर ज्वालामुखी विद्युत सब स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा ताकि ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो सके उन्होंने बलारडू में एक 33 केवी विद्युत सब स्टेशन को भी स्वीकृत करने का आश्वासन दिया साथ ही विद्युत विभाग के विश्राम गृह ज्वालामुखी में अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने, खाली पड़े रिक्त पदों को तुरंत भरने और अधिशासी अभियंता कार्यालय भवन निर्माण के लिए भी निर्देश दिए। सुखराम चौधरी ने कहा कि मां ज्वालामुखी के दरबार में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत दरों में की गई कमी और 60 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाने, कृषि के क्षेत्रों में विद्युत दरों को कम करने, किसानों गरीबों और निम्न स्तर के लोगों को लाभ पहुंचाने की योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लोगों को यह सुविधाएं दी गई हैं ।
विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश घवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कर्मचारियों को भी राहत पहुंचाई गई और विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़े सौभाग्य का दिन रहा जिसके लिए समस्त प्रदेशवासियों को वह बधाई देते है।
