ज्वालामुखी: टिहरी के दो पोते अचानक हुए गायब, मामला दर्ज
( words)
पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत शिकायतकर्ता ब्रहमी देवी पत्नी स्व० शंकर दास कोहलड़ी, डाकघर टिहरी, त० खुंडिया, जिला काँगड़ा ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके दो पोते जिनका नाम विनोद कुमार पुत्र महिन्द सिंह, उम्र 15 वर्ष व सुरेश कुमार पुत्र महिन्द सिंह उम्र 12 वर्ष, पता उपरोक्त है, जोकि गत दिनाँक 06.01.2022 से बिना बताये घर से गायब हैं, जिसके बाद उनकी जगह जगह व रिश्तेदारी में तलाश की गयी परंतु कोई पता नही चल पाया। पुलिस ने ब्रहमी देवी के बयान के आधार पर किसी अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने की है।
