ज्वालामुखी : जखोटा में नवनिर्मित सैनिक भवन का विधिवत उद्घाटन
ज्वालामुखी की पंचायत जखोटा में बुधवार को स्थानीय विधायक एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद् धवाला ने पंचायत जखौटा के प्रधान सुमित राणा की उपस्थिति में साडे 4 लाख की लागत से बने सैनिक भवन का उदघाटन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी देहरा चतर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मान चंद राणा, महामंत्री विमल चौधरी, भाजपा नेता विजय मैहता, रामस्वरूप शास्त्री, जिला आईटी संयोजक सुशील राणा एवं मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अनिल धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व सैनिक कैप्टन किशोर चंद, कैप्टन विचित्र सिंह व अन्य पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। इस नवनिर्मित भवन में शौचालय बनाने के लिए विधायक रमेश धवाला ने एक लाख रुपए स्वीकृत किए जबकि खंड विकास अधिकारी चतर सिंह ने दो लाख रुपए इस भवन के शेष बचे निर्माण कार्यों को करने के लिए स्वीकृत किए। विधायक रमेश धवला ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए व गांव के अन्य लोगों की सुविधा के लिए यह सैनिक भवन यहां पर बनाया गया है। इससे लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि सरकार जनहित में ऐसे कई निर्णय ले रही हैं। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन के सरकार ने विकास के कई आयाम प्रस्तुत किए हैं। ज्वालामुखी के चंगर् और बलीहार क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में पहले योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया जाता है और उसके बाद उनका शिलान्यास किया जाता है। जबकि कांग्रेस पार्टी बिना बजट के शिलान्यास करके लोगों को भ्रमित करती है। उन्होंने कहा कि आज ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है। कई नई पेयजल और अन्य परियोजनाओं का विस्तार हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव और उत्थान हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व विकास हुए हैं। इन सब का श्रेय प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को जाता है।
