ज्वालामुखी: विधायक रमेश धवाला ने ज्वालामुखी की दरंग पंचायत में किया समुदायिक भवन का लोकार्पण
ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने शनिवार को ज्वालामुखी की समीपवर्ती ग्राम पंचायत दरंग में लगभग 12 लाख की लागत से बने पंचायत के समुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। ग्राम पंचायत दरंग का यह समुदायिक भवन बनने से लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर पंचायत प्रधान रवि, उप प्रधान हरनाम सिंह, वार्ड पंच भाजपा नेता मान चंद राणा, रामस्वरूप शास्त्री, देशराज अत्री, कुलदीप शर्मा, अनिल धीमान, सुभाष चंद्र आदि भी मौजूद थे। इस मौके पर ग्राम पंचायत दरंग के लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ विधायक व उनके साथ आए लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक रमेश धवाला ने क्षेत्र के लोगों को समुदायिक भवन समर्पित करने के बाद बधाई दी और कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के लोगों को इस भवन के बनने से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार डबल इंजन की सरकार आज पूरे प्रदेश में विकास के नए अध्याय लिख रही है। ज्वालामुखी का चंगर् क्षेत्र हो या बलिहार क्षेत्र हो विकास की धाराएं बह रही है। करोड़ों रुपए की सड़कें बनाई जा रही हैं। कई पेयजल योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 15 करोड़ का भवन ज्वालामुखी में बन रहा है। इसके अलावा भी अन्य कई विभागों के भवन बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ज्वालामुखी क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं जिसमें और भी कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन होंगे जिसके लिए ज्वालामुखी भाजपा पूरी तरह से तैयार है और जोरदार तैयारियां चल रही है l
