ज्वालामुखी : बीडीसी आरती राणा मन की बात कार्यक्रम भाजपा की जिला संयोजक नियुक्त
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित आधवाणी की पंचायत समिति सदस्य आरती राणा को प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन के नेताओं के दिशा निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष देहरा संजीव शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का जिला संयोजक नियुक्त किया है और उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। शीघ्र ही उन्हें जिला उपमंडल स्तर पर कार्यकारिणी गठित करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। इस संदर्भ में पंचायत समिति सदस्य आरती राणा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा ईमानदारी और लगन से पार्टी संगठन का कार्य करेंगे और उन्हें जो जिम्मेवारी पार्टी हाईकमान ने सौंपी है उनकी अपेक्षाओं पर हमेशा शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। ज्वालामुखी क्षेत्र में उनकी नियुक्ति पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है। विधायक रमेश धवाला, भाजपा नेता मान चंद राणा, रामस्वरूप शास्त्री, विजय मेहता, विमल चौधरी, एस के शर्मा, अनिल धीमान आदि ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl
