ज्वालामुखी: ब्लारडू में टावर से सामान चोरी करने का प्रयास, मामला दर्ज
( words)
उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते बलारडू में फ़ोन टावर में से गत रात्रि किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टावर की बैटरियों व अन्य सामान को चोरी करने की असफल कोशिश की गई। मौके पर चोर अपना मोबाइल व अन्य सामान छोड़कर भाग गए। पुलिस ने टावर सुरक्षागार्ड तरसेम लाल के बयान पर किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने की है।
