ज्वालामुखी: खुंडिया पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ी 200 बोतल संतरा मार्का शराब
( words)
पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत बीती रात पुलिस ने टिहरी स्पड़यालू में नाकेबंदी के दौरान में एक टेम्पो ट्रेवल्स जिसका न० HP29C-8877 से 200 पेटी शराब यानि कुल 2400 बोतल मार्का संतरा बरामद की है। पुलिस ने टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि खुंडिया पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान उक्त टेम्पो चालक को पकड़ा है। उक्त टेम्पो का परमिट सही नहीं पाया गया जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
