ज्वालामुखी: चतर बड़ा टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में रही विजेता
( words)
उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत खुंडिया में युवा मोर्चा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता टीम को 11000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया है। आयोजनकर्ता अजय राणा छिलगा, अजय राणा, डॉक्टर सुरजीत, पंकज राणा, सौरभ राणा, नवीन, लकी, जय शर्मा, खन्ना अमन, साहिल, प्रिंस, प्रवीण, अभिषेक, बलवंत, अतु, दीपक सभी के सहयोग से प्रतियोगिता का समापन पूरे हर्षोउल्लास के किया गया। बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चतर बड़ा एवम अलुहा टीम के बीच में हुआ जिसमें चतर टीम विजयी व अलुहा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को युवा मोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया।
