ज्वालामुखी: पुलिस ने भड़ोली में दुकानदार से पकड़ी 4 बोतल देसी शराब
( words)
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत देर शाम पुलिस ने गश्त के दौरान देहरा निवासी व्यक्ति जोकि भड़ोली में मीट अंडा की दुकान करता है, पुलिस ने दुकान में तलाशी के दौरान मौके पर 4 बोतल देसी शराब मार्का उना न०1, कुल 3000 एमएल देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालमुखी चंद्रपाल ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। ज्वालामुखी पुलिस किसी भी सूरत में नशे के सौदागरों को नहीं बख्शेगी।
