ज्वालामुखी के अमन शर्मा बने प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के राज्य अध्यक्ष
( words)

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ भारत से सम्बद्धता प्राप्त मोर्चा संस्थापक प्रवीण शर्मा ने पैरा पंप ऑपरेटर अमन शर्मा को ज्वालामुखी से मोर्चा का राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया है। मोर्चा संस्थापक प्रवीण शर्मा ने कहा कि अमन शर्मा कर्तव्य व निष्ठा से अपने पीड़ित लोगों के लिए लड़ेंगे। बिलासपुर से अंकित कुमार की सेहत ठीक न होने के कारण उन्हें राज्य में अन्य जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे नवनिर्वाचित मोर्चा राज्य अध्यक्ष अमन शर्मा का सहयोग करेंगे।