काँगड़ा : डाडासीबा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रक्तादान शिविर में 61 लोगो ने किया रक्तदान
व्यापार मंडल डाडा सीबा के सौजन्य से बुधवार 20 अक्तूबर को दूसरा रक्तदान शिविर स्थानीय सिबल अस्पताल में आयोजित किया गया। व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा की अध्यक्षता में आयोजित हुए रक्तादान शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज कागंडा से आए डॉ विकास नेयर की टीम ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। स्थानिय दुकानदारों के अलावा क्षेत्रभर भर के लोगों ने इस शिविर में खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया। व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कोविड-19 सरकारी मापदंडों का पूरा ध्यान रखते हुऐ 61 यूनिट ब्लड जमा किया गया है। इस दौरान वीआर मैरिटाइम के सदस्यों ने भी शिविर में भाग लिया। इसके इलावा समुराई फिटनेस सेंटर डाडासीबा के प्रशिक्षु भी इस रक्तदान शिविर में मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान अशोक कुमार, कृष्ण शर्मा अरुण मेहरा, सतीश ठाकुर, रविंद्र सोनी, गुलशन चौहान, रमेश कुमार, मोहित शर्मा, गुरपाल, पवन कुमार, अनिरुद्ध डोगरा, सतीश कुमार, अरुण कुमार, हैप्पी ठाकुर, प्रवीण मेहता, गुरमीत, कैप्टन जितेंद्र सिंह, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
