काँगड़ा: आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के सफाई कर्मचारी के लिए लड़ रही है। बता दें कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से भर्ती सिविल अस्पताल में 9 कर्मचारियों को वेतन भुगतान की समस्या का सामना करना पड़ रहा था और उन्हें सूचित किया जा रहा था कि अब ठेकेदार के माध्यम से नए कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने यह मुद्दा उठाया और कार्यकर्ताओं की मदद की। उन्होंने एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल भी आयोजित की। उन्होंने ज्वालामुखी अस्पताल क्षेत्र में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया और लगभग 400 हस्ताक्षर प्राप्त किए। 5 नवंबर को जब सीएम ज्वालामुखी में थे, तब पार्टी सदस्यों ने सीएम जयराम को सिंगनेचर और संबंधित दस्तावेज सौंपे। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि अगर सरकार ने इस मुद्दे को हल नहीं किया तो पार्टी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएगी। विकास धीमान, अमित कपूर, सीता राम भाटिया, अनिल चौधरी, संजीव चौधरी, मोनिंदर सिंह, प्रवीण कुमारी और प्रीक्षा सूद ने बताया कि हमने फोन कॉल के माध्यम से फिर से सीएम कार्यालय शिमला में इस मुद्दे पर चर्चा की। सीएम कार्यालय ने हमें इस मुद्दे के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और हमें कुछ समय देने के लिए कहा। इसलिए हम सभी पार्टी सदस्यों ने समय देने और सरकार के अगले आदेशों की प्रतीक्षा करने का निर्णय लिया है। पार्टी सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार ने इस मुद्दे को हल नहीं किया तो पार्टी भूख हड़ताल के रास्ते पर जाएगी और इस बार अनिश्चित भूख हड़ताल होगी।
