काँगड़ा : परागपुर में शुरू हुई भागवत कथा, सुमित शास्त्री कर रहे गुणगान
धरोहर गांव प्रागपुर के नजदीक हार बाग पुली के शिव जगन्नाथ मन्दिर में कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है। स्थानीय कथावाचक पंडित सुमित शास्त्री ने भागवत कथा महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि कई जन्मों के पुण्य कर्मों के फलस्वरूप ही सत्संग की प्राप्ति होती है। भागवत कथा के समान मृत्युलोक में पापपुंज का नाश करने वाला कोई दूसरा पवित्र साधन नहीं है, इसका श्रवण मन को शांति व जीवन में क्रांति पैदा करता है। मृत्यु को मंगलमय बनाने के लिए हमें भागवत की शरण लेनी चाहिए। शास्त्री ने आगे वर्णन करते हुए बताया कि पांच प्रकार के महापापी मदिरापान, ब्रह्महत्या, सुवर्ण की चोरी गुरु स्त्री गमन व विश्वासघात करने वाले भागवत कथा के श्रवण से पवित्र हों जाते हैं। कलश यात्रा के अवसर पर मन्दिर प्रबंधक दिनेश कौल, जयसी राम, विष्णदास, कृष्ण गोपाल, राजेंद्र दास, स्मग्ना देवी व ऊषा देवी ने भाग लिया।
