काँगड़ा : महाविद्यालय मटौर में ब्रजेश्वरी पत्रिका का किया गया लोकार्पण
राजकीय महाविद्यालय मटौर में सोमवार को ब्रजेश्वरी पत्रिका का लोकार्पण किया गया। मुख्य सम्पादक डॉ अतुल आचार्य द्वारा प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता को ब्रजेश्वरी का तीसरा अंक सौंपा गया। प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रिका विद्यार्थियों की सृजन शक्ति बढ़ाने का मंच प्रदान करती है। पत्रिका में विद्यार्थियों ने अपने मौलिक विचारों को लिख कर समाज का आईना प्रस्तुत किया है। विद्यार्थी जो कुछ समाज में देखता है अनुभव करता है वह सब उसकी रचना में झलकता है। इस मौके पर प्रो रजनी शर्मा, प्रो दिनेश जम्वाल, प्रो प्रवेश गिल, प्रो आशा शर्मा, प्रो मोहिंद्र कुमार उपस्थित रहे। प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने पत्रिका के सभी विभागों के सम्पादकों को बधाई दी और कहा कि यह सब उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है कि कोरोना काल में भी विद्यार्थियों से सम्पर्क साध कर रचनाओं को एकत्रित एवं संशोधित कर इनका मुद्रण करवाया।
