जसवां-परागपुर: युवती से छेड़छाड़ का मामला आया सामने, जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस में एक युवती ने उसके साथ छेडछाड की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दरअसल युवती डाक विभाग में नौकरी करती है। युवती ने बताया कि उसके मकान मालिक के बेटे ने युवती को मोटरसाईकिल पर उसके साथ चलकर डाक बांटने के लिए कहा व जब वो डाक बांटकर वापिस आये तो युवक ने अपना मोटरसाइकिल एकांत जगह पर खड़ा कर दिया व युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस घटना के बाद युवती ने युवक के घर जाकर सारी बात बताने की बात कही तो युवक उसे जान से मारने की धमकी दी व मौके से फरार हो गया। वहीं संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने युवती के ब्यानों पर बुधवार को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले पर युवक से भी पूछताछ जारी है। वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
