काँगड़ा : आज़ादी के 75 वर्ष पूर्वोत्सव पर रक्कड़ कॉलेज में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आज़ादी के 75 वर्ष पूर्वोत्सव पर राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा की अध्य्क्षता में 'एचआईवी' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक मिनट की वीडियो प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 'कलंक और भेदभाव' विषय पर एक मिनट की वीडियो बनाकर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में अंचित राणा, अभिषेक, प्रतिभा, सोनाली ठाकुर औऱ निशा देवी ने भाग लिया। जिनमें से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रतिभा ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनाली ठाकुर ने दूसरा स्थान औऱ बीए प्रथम वर्ष की छात्रा निशा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रोफेसर रजनीश, प्रो सुषमा कुमारी, प्रो मीना कुमारी, प्रो नमिता सेखरी सहित सत्तरदीन और सत्यकाम उपस्थित रहे।
