काँगड़ा : ज्वालाजी महाविद्यालय में ग्रीन दिवाली के अवसर पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
( words)
राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में स्किल इंडिया व कॉमर्स सोसाइटी के सौजन्य से दीपावली के विशेष अवसर पर सेफ दिवाली व ग्रीन दिवाली को ध्यान में रखते हुए रंगोली, पेंटिंग, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग व दीप सजावट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्किल इंडिया द्वारा प्रायोजित एड-ऑन कोर्स और महाविद्यालय के लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.सीमा शर्मा, प्रो.नीलम शर्मा, एड ऑन कोर्स अधिकारी डॉ.जसपाल राणा, प्रो.यश पाल व स्किल इंडिया इंस्ट्रक्टर पूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
