काँगड़ा : डाडासीबा व्यापार मंडल ने हलवा बांटकर मनाया नए साल का जश्न
( words)
डाडासीबा बाज़ार में व्यापर मंडल के प्रधान राजिंदर सिंह गोगा, व्यापार मंडल के उपप्रधान सूरज वर्मा व व्यापार मंडल के सचिव सुनील शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को व्यापार मंडल के सौजन्य से नववर्ष के आगमन पर हलवा बांटकर नए साल का जश्न मनाया गया। इस मौके पर कृष्ण दत्त शर्मा, रितेश शर्मा, सतीश कुमार, रमेश धीमान, रजत सूद ,आकाश, कुलभूषण डोगरा, नवीन मेहता, राकेश, महिंद्र वालिया, संजीव कुमार, गुरमीत, प्रेम मैहरा, राजीव मन्हास, रविंद्र सोनी, सुनील गुरपाल, संदीप कुमार, अजय सोनी आदि उपस्थित रहे।
