काँगड़ा : कूड़ा उठाने के लिए अपनी निजी गाड़ी का प्रयोग कर रहे उपप्रधान सुशांत मोदगिल
( words)
जहाँ कई लोग अपनी गाडियों का प्रयोग सिर्फ अपने घर परिवार के इस्तेमाल हेतु करते है लेकिन धरोहर गांव गरली के पँचायत उपप्रधान सुशांत मोदगिल ने स्थानीय बाज़ार के कूडा कर्कट को इकट्ठा करके दूर फैकने हेतू अपनी निजी गाड़ी का प्रयोग कर रहे है। वंही सुशांत कई बार बाज़ार में जगह-जगह बिखरे कूडे कर्कट को सफाई कर्मचारियों के साथ खुद भी उठाते है। स्थानिय ग्रामीणों का कहना है कि सुशांत मोदगिल न केवल पँचायत में बतौर उपप्रधान बनने के बाद इलाके भर मे ऐसा कार्य शुरु किया है बल्कि सेना से बतौर कैप्टन रिटायर होने के पश्चात करीब पिछले सात वर्षो से लगातार इसी तरह गांव की सेवा मे जुटे हुए है।
