काँगड़ा : रक्कड़ और जसवां में सेवा निवृत हुए नायब तहसीलदार को दी विदाई
राजस्व विभाग से सेवानिवृत हुए नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश कुमात एवं नायब तहसीलदार जसवां सुशिल कुमार को आज एसडीएम कार्यालय देहरा में आदरपूर्वक विदाई दी गई। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने दोनों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविषय की कामना की। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश कुमार लगभग 40 वर्ष और नायब तहसीलदार जसवां सुशील कुमार लगभग 36 वर्ष अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद आज विभाग से सेवानिवृत हो रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय देहरा में उपमंडल के सभी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें सम्मानित कर उनके लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार देहरा सुरिंद्र कुमार, नायब तहसीलदार हरिपुर रजिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार परागपुर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
