कांगड़ा: लॉरेट शिक्षण संस्थान में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित
खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ आज लॉरेट शिक्षण संस्थान में सत्र 2024 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें एम फार्मेसी, फार्म डी, बी फार्मेसी, प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ रण सिंह ने शिरकत की। डॉ रण एवं संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक ने दीप प्रज्वलित करते हुए सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती डॉ एम् एस आशावत ने कहा इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का स्नेहपूर्ण स्वागत करना है। ऐसी पार्टियाँ छात्रों में आत्मविश्वास भरती हैं और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाती हैं और कहा इस प्रकार के समारोह जूनियर्स को बंधन बनाने और वरिष्ठों के साथ अच्छा समन्वय सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉ विनय पंडित तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सी पी एस वर्मा भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर शिव कुमार खुशवा थे। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल के एम् फार्मा से मिस्टर फ्रेशर अदित चौधरी ,मिस फ्रेशर पल्लवी, मिस्टर पर्सनालिटी आरुष एवं मिस पर्सनालिटी दीक्षा फार्म डी से मिस्टर फ्रेशर रूद्र मिस फ्रेशर लक्षिता , मिस्टर पर्सनालिटी आर्यन ,मिस पर्सनालिटी तनिक्षा, डिप्लोमा इन फार्मेसी से मिस्टर फ्रेशर अभिषेक मंगवान ,मिस फ्रेशर श्रुति मिस्टर पर्सनालिटी हर्निश ,मिस पर्सनालिटी वंशिका बी फार्मेसी से मिस्टर फ्रेशर कृष मिस फ्रेशर आस्था शर्मा मिस्टर पर्सनालिटी पियूष शर्मा एवं मिस पर्सनालिटी के खिताब से नबाजा गया। इस कार्यक्रम के जज असिस्टेंट प्रोफेसर देव राज डॉ स्वाति एवं असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा तथा इस अवसर पर डॉ परवीन डॉ अमरदीप अंकलगी, डॉ अदिति, डॉ मयंक, सहायक प्रोफेसर अजय, सहायक प्रोफेसर अर्चना ,प्रो आस्था तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।