काँगड़ा : डीएवी भड़ोली में मनाया गया हिन्दी दिवस
डीएवी भड़ोली में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा में काव्य पाठक, निबंध लेखन, नारा लेखन, आशु भाषण गतिविधियों का आयोजन कक्षावार छात्र छात्राओं के लिए किया गया। विद्यार्थियों ने कोरोना महामारी के बावजूद भी ऑनलाइन रहकर तरह- तरह की गतिविधियों में शिरकत की। प्राचार्य ने हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें सभी भाषाएं सीखनी चाहिए पर मातृभाषा के प्रति मन में सम्मान होना चाहिए। विद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यापकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । शुभारंभ पर हिंदी विभागाध्यक्षा रजनी बाला ने हिंदी के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा हिंदी हमारी मातृभाषा है, जिसे हम अपने विचारों को अच्छी तरह से व्यक्त कर सकते हैं। तत्पश्चात अध्यापकों द्वारा सवैये, लघु नाटिका, सामूहिक गीत प्रस्तुत किए गए। सानिध्या, आईना, साक्षी, प्रणव, मनस्वी, अक्षित, तनीषा, तनिष्क जमवाल, शेषा, आदर्श व कशिश आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन, वाइस चेयरमैन ओपी सोंधी, एआरओ वी के यादव व प्रबंधक नमित शर्मा ने प्राचार्य को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई दी।
