काँगड़ा: ज्वालामुखी बाल विद्यालय की छात्रा निराली चौधरी का प्री गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन
ज्वालामुखी बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निराली का चयन प्री गणतंत्र दिवस के लिए हो गया है। अब यह छात्रा ऊना के गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल, 27 दिसंबर से परेड में भाग लेगी। अगर यह छात्रा वहां पर चयनित हो जाती है तो यह 26 जनवरी को शिमला के रिज मैदान पर परेड में भाग लेंगी। ज्वालामुखी स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, एनएसएस पीओ अजय कुमार, प्रेम लता, निशा कुमारी और विकास धीमान ने निराली चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की है और निराली चौधरी के पिता हरीश चौधरी और माता प्रेमलता को बधाई दी है। आपको बता दें कि निराली चौधरी बचपन से ही कला की गुणी हैं। चाहे नाच, गायन कला इत्यादि हो बड़ी ही सरलता के साथ इन सभी को कर लेती है। निराली की माता प्रेम लता ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही काफी सक्रिय है।
