काँगड़ा : सीएचसी रक्कड़ में इमरजेंसी सुविधाओं के लिए स्थानीय लोगों ने जताया आभार
प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा गत दिनों कैबिनेट बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ 24x7 घंटे आपातकालीन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 10 नए पद सृजित कर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। इस सुविधा के लिए स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवी एवं स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व प्रान्त संयोजक देशबंधु, भाजपा मंडल जसवां-परागपुर के अध्यक्ष विनोद शर्मा, बीडीसी परागपुर की अध्यक्ष रेणु जामला, जिला परिषद सदस्य अश्विनी ठाकुर, पंचायत प्रधान जीवनलता, पंचायत कुहना के प्रधान रामपाल, पूर्व प्रधान रत्नसिंह राठौर, राजेश, मनोज सहित अन्य लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल, संगठन मंत्री पवन राणा का रक्कड़ सीएचसी में इमरजेंसी सुविधाओं हेतु आभार जताया है। गौरतलब है कि सीएचसी से संबंधित जनहित की मांगों के कारण देशबंधु जामला को जुलाई माह में सीएचसी रक्कड़ के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठना पड़ा था | वहीं सीएचसी रक्कड़ में आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु, प्रदेश सरकार ने कुल दस पदों की नोटीफिकेशन भी जारी कर दी है। जिसमें दो मेडिकल ऑफिसर, एक फार्मासिस्ट, एक वार्ड सिस्टर, तीन स्टाफ़ नर्स और चतुर्थ श्रेणी के तीन पद भरने की मंजूरी दे दी है।
