काँगड़ा : मां ज्वाला जन कल्याण सभा ज्वालामुखी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मां ज्वाला जन कल्याण सभा जवालाजी ने सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार बंटा की अध्यक्षता में जवालाजी नगर में आ रही समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर एडवोकेट अभिषेक पाधा ने ज्वालाजी के एसडीएम मनोज कुमार ठाकुर को समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन में कहा कि ज्वालाजी विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है लेकिन यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की व्यवस्था है। उल्लेखनीय है कि मुख्य मंदिर ज्वालाजी के पास जूते रखने के लिए बने कमरे पर काफी समय से ताला लटका हुआ है। जिसके कारण श्रद्धालुओं को जूते उतारने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि मन्दिर प्रशासन की लापरवाही का फायदा अक्सर जूता चोर उठाते रहते हैं, मन्दिर में जूते चोरी होने की वजह से कई श्रद्धालुओं को नंगे पांव ही अपने घर लौटना पड़ता है। इस अवसर पर राकेश कुमार बंटा, एडवोकेट भिषेक पाधा,वीरेंद्र शर्मा, केके शर्मा, ओंकार चन्द डोगर आदि उपस्थित थे। इस सम्बंध में जवालाजी के एसडीएम मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि ज्वालाजी शहर में समस्याओं को लेकर जन कल्याण सभा ने ज्ञापन सौंपा है। इन जनहित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस बारे जल्द ही नगर परिषद की एक बैठक बुलाई जाएगी।
