काँगड़ा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में दिया स्वछता का संदेश
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा में एनएसएस सात दिवसीय शिविर लगाया गया है। एनएसएस प्रभारी सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान एनएसएस के बच्चों ने सकूल प्रांगण में साफ सफाई करके स्वच्छ रहने का संदेश दिया। वंही डाडा सीबा राधा कृष्ण मंदिर, बाजार और तालाब की बच्चों ने साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कई विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के मैडम सरोज कुमारी व सभी स्टाफ सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
