काँगड़ा : देहरा में नारकोटिक टीम ने पकड़ी 6 ग्राम चिट्टे की खेप
( words)
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते वार्ड नम्बर-6 हनुमान मंदिर बुधवार देर शाम नारकोटिक सैल कांगड़ा की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हनुमान मन्दिर के शमशान घाट देहरा के पास रेन शैल्टर के बैंच पर बैठे एक 36 वर्षीय व्यक्ति के पास 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
