कांगड़ा: राजकीय महाविद्यालय देहरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया स्थापना दिवस
राजकीय महाविद्यालय देहरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्थापना दिवस मनाया I कार्यकम में कार्यकारी प्राचार्या प्रो. मोनिका शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। अपने सम्बोधन में प्रचार्या ने कहा एन.एस.एस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है I इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को राष्ट्रीय सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया I डॉ. परवीन कुमार कार्यक्रम अधिकारी ने भी एन.एस.एस के स्थापना इतिहास, उद्देश्य, समाज सेवा में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एन.एस.एस. दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी सेवा संगठन है उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए I प्रत्येक स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के विकास में भागीदारी निर्धारित करे।इस अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा'' थीम पर कार्यकारी प्राचार्या मोनिका शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई गई । इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया I पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर दीपक बी ए प्रथम वर्ष से , दूसरे स्थान पर नेहा बी. ए तृतीय वर्ष से तथा तीसरे स्थान महक राणा, महक चौधरी बी कॉम द्वितीय वर्ष से रहे I नारा लेखन में प्रथम स्थान पर नेहा व रीना बी ए तृतीय वर्ष से , दूसरे स्थान पर अंशु बी ए तृतीय वर्ष से, तथा तीसरे स्थान पर नितिका बी ए तृतीय वर्ष से रहे। कार्यक्रम के अंत में रैली निकालकर आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर निशा,प्रो. शिवानी गुप्ता के अतिरिक्त बृजबाला पुस्तकालय अध्यक्ष,अशोक, मुनीश भलवाल,रामदयाल ,जीवन सिंह, सावित्री, सुदर्शना, कश्मीर उपस्थित रहे I