काँगड़ा : डीएवी आलमपुर में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुरजिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में नववर्ष बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया l इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अनेक गतिविधियों द्वारा अपनी भागीदारी निभाई। विद्यार्थियों ने अनेक प्रतियोगिताओं जैसे बैलून डेकोरेशन, न्यू ईयर कैप, कार्ड मेकिंग में भाग लियाl साथ ही उन्होंने पारिवारिक महत्व पर निबंध व फैमिली ट्री पोस्टर्स भी बनाए l इस अवसर पर विद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्रों ने भाग लिया व आकर्षक बधाई कार्ड बनाएl डीएवी के समस्त उच्च अधिकारियों आर्यरत्न डॉ.पूनम सूरी पद्मश्री अवार्डी, डॉ वी सिंह, पी सोफत, डॉ.बीसी जोशन, वीके यादव, प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को नववर्ष की बधाई दी व अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना कीl साथ ही विद्यार्थियों को उनके निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।
