जसवां-परागपुर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया करवाचौथ
देश-प्रदेश भर में रविवार को करवा चौथ का त्योहार पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। वहीं डाडा सीबा और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में व्रत रखने वाली महिलाओं और लड़कियों को चांद के उदय होने का बेसब्री से इंतजार करते देखा गया। जैसे-जैसे शाम ढल रही थी सभी की नजरें आसमान की ओर टिकी हुई थीं। महिलाएं पूजा की थाली लेकर इंतजार कर रही थीं कि कब चांद निकले और अर्घ्य देकर व्रत को संपन्न किया जाए। गौरतलब है कि करवा चौथ का पर्व तमाम धार्मिक मान्याताओं के अलावा पति-पत्नी के बीच अटूट बंधन का प्रतीक है। इसके साथ ही करवाचौथ पर पति-पत्नी के प्रेम को दर्शाती भावनाओं से भरे फ़ोटो, हंसने-हंसाने वाले चुटकुले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब देखने को मिले। सज-धज कर सेल्फी पूजा की थालियों के साथ फोटो और प्रार्थना के उपरांत जीवनसाथी के साथ सेल्फी का जलवा भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिला।
