काँगड़ा: एबीवीपी ने विश्वविद्यालय देहरा के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय देहरा परिषद इकाई ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति डॉ सत प्रकाश बंसल को विश्वविद्यालय में लंबित मांगों हेतु मांग पत्र सौंपा। ईकाई उपाध्यक्ष चन्दन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि नॉन सब्सिडाइजड सीटों के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा पर सैमैस्टर 50 हजार फीस वसूली जा रही है जोकि छात्र हित में नहीं है। यह सीधे तौर पर शिक्षा का व्यापारी करण है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि नॉन सब्सिडाइज्ड के नाम पर विद्यार्थियों को लूटना बंद किया जाए तथा इस भारी-भरकम फीस को जल्द से जल्द कम किया जाए। साथ में ही छात्रों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए छात्र संघ चुनाव भी जल्द से जल्द करवाएं जाएं।
