काँगड़ा : ज्वालामुखी की निराली चौधरी लेगी 26 जनवरी की रिपब्लिक प्रेड में भाग
शिक्षा विभाग द्वारा एनएसएस स्वयंसेवियों का एक दिवसीय कैंप का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में 21 दिसम्बर को किया था। इस कैंप का उद्देश्य प्रीआरडी कैंप के लिए स्वयंसेवियों का चयन करना था। इस कैंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी की स्वयंसेवी निराली चौधरी का चयन प्रीआरडी कैंप के लिए हुआ था। निराली चौधरी ने प्रीआरडी कैंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेड़ा जिला ऊना में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भाग लिया। अब इसका चयन 26 जनवरी को रिज मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय एनएसएस प्रेड के लिए हो गया है। स्कूल प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने एनएसएस पीओ अजय कुमार, नीलम कुमारी और निराली के माता पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी और निराली के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
